राजस्‍थान की शकीरा – गौरी नागौरी.

gori nagori salman khan 1664695741

” गोरी नागोरी ” एक लाइव स्‍टेज डांसर हैं जो कई बड़े-बड़े स्‍टेज पर डांस परफॉर्म कर चुकी हैं. गोरी नागोरी को राजस्‍थान की शकीरा भी कहा जाता हैं. वह जहा जाती हैं, अदाकारी के जलवे हर जगह पर बिखेर देती हैं.

अपने डांस के कारण राजस्‍थान, हरियाणा, यूपी, मध्‍य प्रदेश, पंजाब, दिल्‍ली जैसे राज्‍यों में बहुत फेमस हैं. गौरी, कोलंबिया की इंटरनेशनल डांसर शकीरा को खुद की आइडल मानती हैं. इसीलिए गोरी नागोरी को राजस्‍थान की शकीरा भी कहा जाता हैं. गोरी नागोरी अपने स्टेज डांस परफॉर्मेंस के लिए 60,000 से 70,000 रुपये प्रति शो लेती हैं.

यदि आप उन्हें सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए बुक करना चाहते हैं, तो उनकी फीस उनके फॉलोअर्स और प्लेटफॉर्म के आधार पर अलग-अलग होती है.

*** इंस्टाग्राम रील्स : ₹6,000.

*** इंस्टाग्राम स्टोरीज़ : ₹1,500.

*** इंस्टाग्राम पोस्ट : ₹3,000.

यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि ये दरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए हैं और उनकी कुल नेट वर्थ उनकी आय के अन्य स्रोतों को दर्शाती है.

गोरी नागोरी की शिक्षा :

गोरी नागोरी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा नागौर राजस्‍थान से ही पूरी की हैं. गोरी नागोरी अपनी स्‍कूली शिक्षा घोटिया हायर सेकेंडरी स्‍कूल, नागौर, राजस्‍थान से पूरी की हैं. कॉलेज की पढ़ाई के लिए जय नारायण व्‍यास विश्‍वविद्यालय, जोधपुर में भी दाखिला लिया और बी.ए. मे स्‍नातक की डिग्री प्राप्‍त की.

गोरी नागोरी एक राजस्थानी डांसर हैं जिनका असली नाम तस्लीमा बानो है, और वे “राजस्थानी शकीरा” के नाम से भी जानी जाती हैं. उनका जन्म 11 जून 1990 को राजस्थान के नागौर में हुआ था. मुस्लिम परिवार से होने के कारण, उन्हें नाच-गाने के लिए समाज और परिवार से विरोध का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी.

शकीरा से प्रेरित होकर, गोरी ने 9 साल की उम्र में डांस सीखना शुरू किया और आज वे राजस्थानी व हरियाणवी गानों पर अपने बोल्ड डांस के लिए मशहूर हैं. उन्होंने बिग बॉस 16 में भी भाग लिया था और ‘ले फोटो ले’ जैसे कई गानों पर डांस करके काफी लोकप्रियता हासिल की है.

उन्होंने राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 से पहले आम आदमी पार्टी में शामिल होकर राजनीति में भी अपनी रुचि दिखाई. गोरी नागोरी अब तक लगभग 300 से भी ज्यादा लाइव स्टेज शो में परफॉर्म कर चुकी है.

गोरी नागौरी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियॉं :

*** गोरी नागोरी को बचपन से ही डांस में काफी रूचि थी 9 वर्ष की उम्र में उन्होंने डांस करना शुरू कर दिया था.

*** वह अपने स्कूल में होने वाली डांस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया करती थी.

*** राजस्थानी गीतों पर बोल्ड डांस करने के लिए फेमस है उन्हें अक्सर कई मंचों पर बोल्ड डांस करते हुए देखा जाता है.

*** वह राजस्थानी और हरियाणवी गानों पर अनोखे तरीके से डांस करती है.

*** उनका डांस कोलंबिया की सिंगर डांसर शकीरा से काफी मिलता-जुलता है इसलिए गोरी नागोरी को लोग राजस्थानी शकीरा कह कर बुलाते हैं.

*** उनके डांस की सबसे खास बात यह है कि वे बिना अंग प्रदर्शन के डांस करती है.

*** उन्होंने हरियाणवी डांसर सपना चौधरी के साथ भी कई कार्यक्रमों में डांस किया है.

*** लोग इनको राजस्थान की सकीरा के नाम से जानते हैं.

*** गोरी , राजस्थानी ओर हरयाणवी गानों पर अपने अनोखे डांस से लोगों के दिलों पर राज करती हैं.

*** गोरी राजस्थानी सोंग ले फोटो ले से पहचान मिली थी जिसको अब तक 120 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

*** यह ज्यादातर हरयाणवी सॉन्ग पर स्टेज प्रोग्राम करती हैं.

*** इनको ब्लैक, व्हाईट, ब्ल्यू कलर काफी पसंद हैं.

*** गोरी को उदयपुर, जयपुर, गोवा, मुंबई जैसी जगहों पर घूमना काफी पसंद हैं.

*** इनके पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान, अजय देवगन ओर अभिनेत्री में दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, काजोल हैं.

*** गोरी को खाने में पिज्जा, बर्गर, बिरयानी ओर राजस्थानी खाना खाने का काफी शौक हैं.

*** सचिन तेंडुलकर ओर विराट कोहली इनके पसंदीदा क्रिकेटर हैं.

*** इनको डांस करना, Insta Reels बनाना काफी पसंद हैं.

*** इन्हे पालतू जानवरों से बहुत प्यार हैं यह बिल्ली ओर कुता को ज्यादा पसंद करती हैं.

*** गोरी को राजस्थानी ड्रेस पहनना काफी ज्यादा पसंद हैं.

*** जब यह स्टेज प्रोग्राम करती हैं तो लाखो लोग इनके बोल्डनेस को देखकर दीवाने हो जाते हैं. यह अपने बॉडी को हेल्थी ओर मेंटेन रखने के लिए डेली व्यामशाला जाती हैं.

*** हरियाणा की प्रसिद्ध डांसर सपना चौधरी के साथ भी गोरी ने स्टेज प्रोग्राम किए हैं जिसमें इन्होंने सपना को टक्कर दी हैं.

*** 22 सितंबर 2018, को उनका यूट्यूब पर राजस्थानी गीत “ले फोटू ले” आया जो कि काफी हिट रहा. इस गीत को अब तक 120 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है.

गौरी नागौरी के प्रसिद गाने :

*** (2019) : गौरी नागौरी.

*** (2020) : गौरी नाचेरे नागौरी नाचे. *** (2021) : Numberdarni

*** (2021) : ले फोटो ले.

*** (2021) : छम छम.

*** (2022) : सुरमा.

*** (2022) : बैरन. ( समाप्त )

About पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन"

View all posts by पत्रकार : सदाशिव माछी -"शिव सर्जन" →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *